*ट्रैक्टर चोरी की घटना का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार।
*चोरी हुआ ट्रैक्टर बरामद।*
चित्तौड़गढ़, 15 मई। दो माह पूर्व मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के रोड़ जी का खेड़ा से अज्ञात बदमाशों द्वारा ट्रैक्टर चोरी कर ले जाने के मामले का खुलासा करते हुए मंगलवाड़ थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया ट्रैक्टर बरामद किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ श्री सुधीर जोशी ने बताया कि 19 मार्च को मंगलवाड़ थानांतर्गत रोड़ जी का खेड़ा निवासी उदयलाल पिता दौला जी भील के नोहरे पर खड़ा ट्रैक्टर अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी कर ले जाने के मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर ट्रैक्टर बरामदगी के लिए एएसपी चित्तौड़गढ़ सरितासिंह के निर्देशन व डीएसपी बडीसादडी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में थानाधिकारी मंगलवाड़ भगवानलाल पुलिस निरीक्षक एवं एएसआई जगदीश चन्द्र स.उ.नि. मय जाप्ता हैड कानि. भैरूलाल, कानि. चन्द्रशेखर, टंवरसिंह, नारायणसिंह व गजेन्द्रसिंह द्वारा चोरी का पर्दाफाश कर ट्रैक्टर चोरी करने वाले आरोपी 23 वर्षीय प्रहलाद पुत्र प्रभुलाल मेघवाल को गिरफ्तार कर माल मसरूका ट्रैक्टर को बरामद किया गया।